Wednesday, 18 February 2015

नदी में पानी मीठा रहता हैं क्योंकि वो देती रहती हैं सागर का पानी खारा रहता हैं क्योंकि वो लेता रहता हैं नाले का पानी दुर्गन्ध पैदा करता है क्योंकि वो रूका रहता है अपना जीवन भी वैसा ही हैं। देतें रहेंगे तो मीठे लगेंगे लेतें रहेंगे तो खारे लगेंगे रूके रहेंगे तो बेचारे लगेंगे।

नदी में पानी मीठा रहता हैं
क्योंकि वो देती रहती हैं
सागर का पानी खारा रहता हैं
क्योंकि वो लेता रहता हैं
नाले का पानी दुर्गन्ध पैदा करता है
क्योंकि वो रूका रहता है

अपना जीवन भी वैसा ही हैं।

देतें रहेंगे तो मीठे लगेंगे
लेतें रहेंगे तो खारे लगेंगे
रूके रहेंगे तो बेचारे लगेंगे।

No comments:

Post a Comment